बेगूसराय : मानव श्रृंखला में भागीदारी के लिए डीएम के साथ साइकिल चलाकर बच्चों ने दिया संदेश
बेगूसराय में जल-जीवन-हरियाली तथा विभिन्न सामाजिक कुरितियों को लेकर 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की तैयारी काफी तेज हो गई है. जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक लगातार जागरूकता अभियान किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जिला मुख्यालय में चार प्रमुख रूट पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया तथा चारों साइकिल रैली का समापन गांधी स्टेडियम में किया गया.
बता दें कि हाड़ कंपाने वाली ठंड के बावजूद साइकिल रैली में सैकड़ों स्कूली बच्चे, प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। पुलिस लाइन से गांधी स्टेडियम तक हुए साइकिल रैली का नेतृत्व डीएम अरविंद कुमार वर्मा तथा हर-हर महादेव से शुरू साइकिल रैली का नेतृत्व डीडीसी रिची पांडेय ने किया. जबकि खातोपुर चौक तथा काली स्थान से शुरू साइकिल रैली का नेतृत्व शिक्षा विभाग के डीपीओ ने किया.
वहीं डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि जल और हरियाली के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. दिल्ली और पटना जैसी प्रदूषण की हालत यहां नहीं हो, इसके लिए लोगों को जगना होगा। समग्र तरीके से सभी लोगों को प्रेरित करना होगा और जल संरक्षण के साथ वृक्षारोपण करना होगा. बिजली बचाने के साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर ध्यान देना होगा. तभी हम सबका जीवन सुरक्षित रह सकता है. जल-जीवन-हरियाली की दिशा में उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं. बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन के बगैर विकसित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है. इन सभी मुद्दों को जन आंदोलन बनाना होगा तथा इसके लिए आयोजित मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी.
मौके पर पूर्व महापौर संजय सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, डीईओ देवेंद्र कुमार झा, सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, डीपीआरओ भुवन कुमार, भाजपा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश, प्रो अशोक सिंह अमर एवं शुभम कुमार समेत सैकड़ों स्कूली बच्चे मौजूद थे.
Comments are closed.