Abhi Bharat

नालंदा : जल-जीवन, हरियाली योजना को लेकर बिहारशरीफ में कवि सम्मेलन का आयोजन, डीएम ने लिया हिस्सा

नालंदा में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी उच्च विद्यालय में शनिवार को शिक्षा विभाग द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के कई कवियों और साहित्यकारों ने जल-जीवन, हरियाली से संबंधित अपनी अपनी रचनाओं का पाठ किया. वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नालंदा डीएम योगेंदर सिंह ने भी शिरकत किया.

इस मौके पर जिलाधिकारी योगेंदर सिंह ने कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण के प्रति चिंतित है. यदि समय रहते हम इसके प्रति संवेदनशील नहीं हुए तो आने वाले दिनों में भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. बिगड़ते पर्यावरण को सुधारने का जिम्मा सभी लोगों है. साथ ही इस मौके पर उन्होंने 19 जनवरी को जल-जीवन, हरियाली अभियान के तहत बनने वाले मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने की अपील की.

इस मौके पर उप विकास आयुक्त राकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला सूचना में जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह के अलावे विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकाएं मौजूद थी.

You might also like

Comments are closed.