चाईबासा : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एसपी ने जागरूकता रथ को किया रवाना
चाईबासा में शनिवार को 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत समाहरणालय परिसर से पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
बता दें कि इस एलईडी वाहन के माध्यम से जिले अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों पर वीडियो दिखाकर आम जनों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में जागरूक किया जाएगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने कहा कि हम सबों का जीवन अनमोल है इसे अनियंत्रित रूप से वाहन चलाकर खतरे में ना डालें. आप सभी लोगों से मेरी अपील है कि वाहन प्रयोग करने के समय यातायात नियमों का अवश्य पालन करें. यातायात नियम आपके सुरक्षित यात्रा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. मैं विशेष रूप से अपने युवा वर्ग को यह संदेश देना चाहता हूं कि जब भी आप लोगों के द्वारा दो पहिया वाहन का प्रयोग किया जाए तो अवश्य रूप से हेलमेट पहने एवं वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें.
मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी-सह-जिला परिवहन पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार, मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी, जिला नजारत उप समाहर्ता रवि कुमार सहित जिले के पदाधिकारी, कर्मचारी गण एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे.
Comments are closed.