मुजफ्फरपुर : राज्य सभा सांसद आरके सिंहा के नेतृत्व में पहुंची गांधी संकल्प यात्रा
कुंदन कुमार
मुजफ्फरपुर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित गांधी संकल्प यात्रा अपने पाचवें चरण के तहत पहुंची. यात्रा का नेतृत्व राज्य सभा सांसद आरके सिन्हा कर रहे थे. बापू के राम राज्य, मोदी का सुराज थीम पर आधारित इस यात्रा का भव्य स्वागत भाजपा बंदरा मंडल द्वारा किया गया.
इस मौके पर राज्य सभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि गांधी के सपनों को सच कर ही देश समृद्ध होगा. आज देश में नरेंद्र मोदी सरकार उनके सपनों को सच करने में लगी है, जिसका साथ सभी देशवासियों को देना चाहिए. उन्होंने मौके पर स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक, जल संरक्षण, रासायनिक खाद का उपयोग बंद करने, जैविक खेती करने एवं इसे बढ़ावा देने, स्वच्छ हवा के लिए पेड़ लगाने, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, बच्चों एवं युवाओं में नशे के अपराध से बचाने, अपनी संस्कृति का संरक्षण करने, दैनिक जीवन मे स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने, सामाजिक दायित्वों हेतु सदैव तत्पर रहने, राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखने समेत बातों पर बल देते हुए संकल्प लेने की बात कही.
इससे पहले आर के सिन्हा को प्रखण्ड के प्रसिद्ध मंदिर बाबा खगेश्वरनाथ के प्रांगण में सर्वप्रथम मंदिर के प्रधान पुजारी राजन पंडा ने पूजा-अर्चना करवाया. तत्पश्चात मंदिर न्यास समिति ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट की. कार्यकम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. उन्होंने इस दौरान देश के दो महान विभूति पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा स्वरूप पुष्प अर्पित किया.
बता दें कि 2 अक्टूबर से शुरू हुई यह यात्रा गांधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को समाप्त होगी. इस यात्रा का उद्देश्य गांधी जी के विचारों और आदर्शों को जनमानस तक पहुंचाना है. इस यात्रा का स्लोगन है ‘गांधी के राम-राज्य, मोदी के सुराज्य’. इस आयोजन में खास बात ये थी कि सभी संदेशों को गीतों के माध्यम से बताया गया. टीवी और मंचों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. मंच का संचालन टीवी एंकर और प्रसिद्ध कवि मनोज भावुक कर रहे थे. लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव, लोकगायक रामेश्वर गोप और युवा गायक रवि रौनक ने अपने गीतों से लोगों का मन मोहा.
कार्यक्रम को राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ गोपाल जी त्रिवेदी, भाजपा जिला प्रवक्ता पंकज सिंह, मंडल अध्यक्ष बैद्यनाथ पाठक ने भी संबोधित किया. मौके पर महामंत्री संजय कुमार, अशोक कुमार सिंह, फेकू राम, रमन त्रिवेदी, विनय सिंह, गुलाब सहनी, श्याम किशोर, अभिषेक कुमार, विपुल कुमार, राम कुमार त्रिवेदी, मनोहर कुमार, कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.