चाईबासा : अनियंत्रित ट्रैक्टर पुलिया के नीचे गिरी, दो सगे भाईयों की मौत, एक घायल

संतोष वर्मा
चाईबासा में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पुलिया से नीचे गिर गयी. जिससे दो सगे भाइयों की दबकर मौके पर मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना जगन्नाथपुर के डांगुवापोसी देवगांव स्थित दूरिडता सरकारी विद्यालय के नजदीक घटी.

बताया जाता है कि चालक द्वारा ट्रैक्टर को तेजी एवं लापरवाही से चलाने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पुलिया से नीचे गिर गई. जिसमें सूरन बोबोंगा 18 वर्ष एवं गुरा बोबोंगा 16 वर्ष दोनो सगे भाइयों की मृत्यु मौके पर ही हो गई तथा सोमा बोबोंगा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज हेतु चाईबासा रेफर किया गया है.
वहीं सुचना मिलने पर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने थाना के सअनि उमेश प्रसाद को घटनास्थल भेजा जहाँ से दोनो मृतक भाइयों के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया. वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर चालक विपिन तिरिया को गिरफ्तार कर तेजी और लापरवाही में ट्रैक्टर चलाने के आरोप में जेल भेज दिया.
Comments are closed.