Abhi Bharat

सीवान : गोलू हत्याकांड में पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी, आठ को बनाया अभियुक्त, चार गिरफ्तार

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज शहर मुख्यालय में रविवार को हुईं गोलू कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के दिए गए आवेदन पर स्थानीय थाना कांड संख्या 311/19 के तहत आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं पुलिस ने हत्यारोपित समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया गया.

बता दें कि मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए घटनास्थल से पिस्टल समेत पहले ही गिरफ्तार कर लिया था तथा इसमें शामिल अन्य तीन युवकों को मुख्य आरोपी के निशानदेही पर गिरफ्तार कर लिया. इधर सोमवार की सुबह तेजस्वी उर्फ गोलू कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही घर पहुँचा, लोगों की भारी भीड़ मृतक के दरवाजे पर जुट गई. शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की माँ पुष्पा देवी और छोटी बहन ब्यूटी का शव से लिपट रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. मृतक गोलू परिवार में तीन भाईयों और एक बहन में सबसे बड़ा था. बेटे के मौत के गम को मृतक की माँ बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी और वह बार-बार अचेत हो जा रही थी.

मालूम हो कि शहर के पुरानी बाजार में रविवार की देर शाम अपराधियों ने गोलू को उसके घर से कुछ ही दूरी पर गोली मार जख्मी कर दिया था. गोली चलने के बाद शहर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया तथा लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जख्मी को परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी लाया गया था, जहाँ से डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. सीवान जाने के क्रम में रास्ते मे ही गोलू की मौत हो गई थी. सोमवार की अहले सुबह मृतक का शव जैसे ही उसके घर पहुँचा की परिवार में चीखपुकार मचने से पूरा मुहल्ले में माहौल गमगीन हो गया.

आठ अभियुक्तों में चार को पुलिस ने किया गिरफ़्तार :

शहर के गोलू हत्या कांड में पुलिस को मिलें आवेदन के अनुसार आठ हत्यारोपियों में से त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें मुख्य हत्यारोपी देवानन्द प्रसाद के पुत्र अश्वनी कुमार को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है जबकि मुख्य आरोपी के भाई अविनाश कुमार, साथी किशन बाबू व विकास कुमार से पूछताछ कर रहीं है. मृतक के पिता मदन प्रसाद ने पुलिस को अपने दिए आवेदन में कहा है कि आरोपी युवक के परिवार से मेरे रिश्तेदार के साथ पुरानी जमीनी विवाद चलने के कारण मेरे पुत्र की हत्या हुई है. दिए गए गए आवेदन में उन्होंने ने बताया है कि रविवार के शाम 7:20 बजे अपने घर में थे तभी मेरा पुत्र गोलू की आवाज आई कि मम्मी दरवाजा खोलो. पुत्र की आवाज़ सुन मैं एवं मेरा परिवार दरवाजा खोल कर बाहर निकले तो देखा की चारमोहनी पर मेरा बेटा गिरा हुआ था, तब तक पीछे से चहेटते हुए अश्वनी कुमार अपने हाथ में लिए पिस्टल से मेरे बेटे गोलू उर्फ तेजस्वी कुमार के सर में गोली मार दिया, जिसे मेरा बेटा जमीन पर गिर गया तथा हम लोग चिल्लाने लगे तो अश्वनी पिस्टल लहराते हुए पूरब की दिशा के तरफ भाग निकला. जिसके बाद हमलोगों ने अपने जख्मी बेटे को उठाकर अस्पताल ले आएंं. जहां पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां मेरे बेटे गोलू की मृत्यु हो गई. मृतक के पिता ने आवेदन में ये भी कहा है कि लोगों से जानकारी मिली है की संध्या चार बजे मेरे बेटे के साथ अश्वनी कुमार पिता देवानंद प्रसाद किसन बाबु पिता मुरलीधर प्रसाद विकेश कुमार पिता सुशील कुमार तीनों पुरानी बाजार निवासी के साथ था. उन्होंने अश्वनी कुमार के परिवार व मेरे रिश्तेदार से जमीन विवाद रहा है, जिसमें अक्सर वे लोग मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दिया करतें थे. जिससे मुझे पुर्ण विश्वास है कि साजिश के तहत आश्वनी कुमार एवं उनके परिवार के अविनाश कुमार, आनंद कुमार, कल्याण जी प्रसाद (पिता-देवानंद प्रसाद) एवं सर्वानंद प्रसाद व पवन कुमार (पिता-स्व कमलदेव प्रसाद) जो इस घटना के षड्यंत्र में शामिल हैं. जिसके आधार पर इन सभी को इस हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

क्या है पुरा मामला :

शहर के पुरानी बाजार में रविवार के शाम हुईं गोलू हत्या में जहां मृतक के पिता के दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया है कि मेरे रिश्तेदारों से आरोपियों को जमीन विवाद रहा है, जिसको लेकर आरोपी समेत उनके परिजन किसी षड्यंत्र के तहत आश्वनी व उनके साथियों के द्वारा मेरे पुत्र को गोली मार हत्या को अंजाम दिया गया है तो वहीं कुछ लोगों ने दबी जुबान घटना के पीछे पिस्टल के लेन देन में पिस्टल से गोली मिस फायर होने से गोली लगने की बात बता रहे हैं. वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष कुमार साहा ने बताया कि हत्या के मामले में मृतक के पिता के दिए गए आवेदन पर पुलिस ने आठ लोगों प्राथमिकी दर्ज कर लिया है तथा पुलिस अनुसंधान में भी यह बात सामने आई है कि मृतक और उसके तीन साथी एक ही साथ दरौंदा गएँ हुए थे, जहाँ से पिस्टल व शराब का सेवन कर देर शाम घर लौटे थे. देर शाम घर लौटने के बाद इन चारों में किसी आपसी विवाद हुई जिसमें युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जहां से पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए घटनास्थल से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस और कई मोबाइल को बरामद किया गया. गिरफ्तार चार लोगों में मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया हैं तथा अन्य तीन युवकों से मामले के हर पहलू से पूछताछ कर रहीं हैं ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए.

You might also like

Comments are closed.