नालंदा : विधायक बनने के लिए व्यवसायी के घर डाला था डाका, लूटी गई रकम के साथ पूर्व वार्ड पार्षद समेत चार डकैत गिरफ्तार
प्रणय राज
नालंदा में पिछले 24 अक्टूबर को नगर थाना इलाके के नईसराय मोहल्ले में हुए व्यवसाई के घर डाकाजनी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने लूटी गई रकम के साथ पूर्व वार्ड पार्षद समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
इसका खुलासा करते हुए डीएसपी रामप्रवेश ने बताया कि 24 अक्टूबर देर शाम व्यवसाई सौरभ किशोर के घर में हथियार के बल पर नगदी और जेवरात की लूट हुई थी. जिसके बाद वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा था. इसी बीच पूर्व वार्ड पार्षद मंटू केवट को गिरफ्तार किया गया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता बताते हुए नौ अन्य बादमाशों का नाम बताया. जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न थाना इलाकों में छापेमारी कर तीन अन्य बदमाशों को लूटी गई रकम के साथ गिरफ्तार किया.
पूछताछ में मंटू ने बताया कि विधायक के चुनाव लड़ने के लिए एक सफेदपोश के इशारे पर इस डकैती घटना को अंजाम दिया था दिया गया था. पुलिस ने बादमाशों के पास से 42 हजार रुपए को बरामद किया है. जो व्यवसायी के घर से लुटे गए थे. उन्होंने बताया कि फरार अन्य बादमाशों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Comments are closed.