चाईबासा : एसएसटी के टीम नें चलाया जगन्नाथपुर में वाहन चेकिंग अभियान, पूर्व विधायक और एक्सपेंडिचर ऑब्ज़र्वर के गाड़ियों की भी हुई जांच
संतोष वर्मा
चाईबासा में विधान सभा चुनाव को देखते हुए बुधवार को जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय के चौक पर एसएसटी की टीम द्वारा चारपहिये वाहनों का जांच अभियान चलाया गया.
उक्त जांच अभियान एसएसटी सह जगन्नाथपुर प्रखंड के बीईओ के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. जिसमें जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक, प्रशिक्षु दरोगा रंजित कुमार, सअनि उमेश प्रसाद, दिलिप कुमार व शसस्त्र बल मौजूद थे.
एसएसटी जांच अभियान में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबंगा तथा एक्सपेंडिचर ऑब्ज़र्वर देवेंद्र पाल सिंह के वाहन सहित काफी संख्या में गाड़ियों का जांच की गई. हालांकि बाद में जांच टीम को जानकारी मिली कि जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र का जायजा लेने एक्सपेंडिचर ऑब्ज़र्वर के रूप में पंजाब कैडर के पदाधिकारी देवेंद्र पाल सिंह आये है. वहीं निरिक्षण में आये एक्सपेंडिचर ऑब्ज़र्वर देवेंद्र पाल सिंह एसएसटी टीम द्वारा जांच कर रहे वाहन चेकिंग का जायजा करीब बीस मिनट तक लिया.
बाद में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक से जगन्नाथपुर क्षेत्र के सिमावर्ती क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली और साथ यह भी जाना कि कितने स्पॉट पर यह अभियान चलाया जा रहा है और इस वॉर्डर एरिया के बारे में भी पूछ ताछ की. थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक के द्वारा दी गई जानकारी संतुष्ट हुए ऑब्ज़र्वर जैंतगढ़ की ओर चले गये.
Comments are closed.