चाईबासा : ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ने कुलपति को दिया ज्ञापन
संतोष वर्मा
चाईबासा में शुक्रवार को ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ने कोल्हान विश्वविद्यालय कमिटी के तत्वधान में छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर कुलपति महोदया को ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि विगत कुछ महीनों पहले OLD UG (Part-3) की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा ली गई थी और परीक्षा परिणाम नहीं आने के वजह से विद्यार्थी आगे की पढ़ाई के लिए वंचित हो रहे हैं और साथ ही साथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाली विभिन्न महाविद्यालयों में इंटरनल मार्क्स की गड़बड़ी को लेकर विद्यार्थियों के परिणाम में पास विद्यार्थियों का फेल और फेल विद्यार्थियों का पास दिखा रहा है. इस तरह की गड़बड़ी से हजारों छात्र-छात्राएं प्रभावित है.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष आशा रानी पाल, प्रदेश सचिव समर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमंत बारिक, युधिष्ठिर कुमार सोहन माहतो, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष रिंकी बंश्रीयार, सरायकेला जिला सचिव विशेश्वर महतो, पश्चिमी सिंहभूम जिला सचिव रमेश बंसीयार के अलावा कोल्हन विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
Comments are closed.