सीवान : वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जिला विधिक प्राधिकार द्वारा विचार गोष्ठी एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ भवन में जिला विधिक प्राधिकार द्वारा एक विचार गोष्ठी एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
विचार गोष्ठी में सर्वप्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मनोज तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के हित के लिए तथा उनके भरण-पोषण के लिए अनेक कार्यक्रम चला रखा है. वरिष्ठ नागरिकों को कई सारी सुविधाएं भी दी गई हैं, जैसे आयकर में छूट, इंश्योरेंस में छूट और ज्यादा उम्र दराज लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान भी किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि मेंटेनेंस एक्ट 2007 के आलोक में अगर किसी वरिष्ठ नागरिकों को कोई समस्याआती है तो उस संदर्भ में अनुमंडल अधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
विदित हो कि अनुमंडल पदाधिकारी के यहां जिला विधिक प्राधिकार द्वारा लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गई है. जहां पर पैनल अधिवक्ता और पी एल भी नियमित बैठते हैं और सेवाएं प्रदान करते हैं. वहीं जिला विधिक प्राधिकार के सचिव आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार के साथ-साथ न्यायपालिका भी सचेत है और न्यायपालिका ने इस संदर्भ में कई निर्णय दिया है. हालही में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा एक आदेश आया कि कोई भी पुत्र या पुत्री अपने अभिभावकों को छोड़ नहीं सकता है, उनकी सेवा करनी होगी उनका भरण-पोषण करना होगा. इस संदर्भ में माननीय उच्चतम न्यायालय ने यहां तक आदेश दिया है कि जो वधू अपने सास-ससुर के साथ नहीं रहना चाहती है उसको तलाक भी आसानी से दिया जा सकता है. इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि न्यायपालिका इस संदर्भ में तथा समाज की बदलती हुई परिस्थितियों को लेकर कितना चिंतित है. हमें सामाजिक स्तर पर भी ऐसी घटनाओं पर ध्यान देना होगा तथा जहां ऐसी घटनाएं घट रही हैं इस पर संज्ञान लेना होगा.
स्वास्थ्य जागरूकता के संदर्भ में सीवान के लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ अनु बाबू ने उपस्थित लोगों को मधुमेह उक्त रक्तचाप मौसमी बीमारी, टाइफाइड, डेंगू, चिकनगुनिया तथा अन्य बीमारियों से बचने की सलाह और सावधानी बरतने की सलाह दिया तथा इससे बचने के लिए विस्तृत जानकारी भी उनके द्वारा दी गई. वहीं सीवान आयुर्वेदिक कॉलेज की आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर अखिलेश तिवारी ने जीवन पद्धति तथा योग पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया और लोगों को योग करके बताया. जबकि मुंगेर योग विश्वविद्यालय द्वारा प्रशिक्षित स्नेहा कुमारी ने उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए उनसे प्रसन्न रहने का आग्रह किया और बताया कि नियमित जीवन शैली तथा योग से ही हम स्वस्थ रह सकते हैं तथा बीमारियों से हम दूर रह सकते हैं.
सभा के अंत में सचिव जिला विधिक प्राधिकार ने उपस्थित सारे लोगों को धन्यवाद दिया और उनसे पुनः भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने तथा सहयोग करने का भी आग्रह किया. इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव प्रेम कुमार सिंह, समन्वय समिति के सदस्य राजीव रंजन राजू, अनिल कुमार, सावित्री कुमारी, जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव राजकुमारी तथा अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह, बलराम प्रसाद, रमेश कुमार, जय शंकर सिंह, प्रमोद गिरी, बृजेश दुबे, पारसनाथ सिंह, महेश श्रीवास्तव समेत बिहार पेंशनर समाज के अध्यक्ष अवध बिहारी शरण सिन्हा सचिव लल्लन मिश्रा ,कोषाध्यक्ष नागेंद्र मिश्र, प्रदेश समिति के सदस्य केदारनाथ प्रसाद व रामजी सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.