Abhi Bharat

कैमूर : ओडीएफ घोषित हुआ जिला, जल-जीवन-हरियाली मिशन योजना की हुई शुरुआत

विशाल कुमार

कैमूर जिले को आज ओडीएफ घोषित किया गया. जिले के डीएम ने इसकी घोषणा के साथ ही जल, जीवन, हरियाली मिशन जागरूकता अभियान की शुरूआत की. वहीं जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

वहीं मंत्री ने बताया कि जलवायु परिवर्तन होने से बारिश कम हो रही है. जिससे आम जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है. बारिश नहीं होने से सबसे ज्यादा खेती पर इसका असर पड़ता है. जिसको लेकर बिहार सरकार ने जल, जीवन, हरियाली योजना की शुरूआत की है. जल स्त्रोत को फिर से चालू करने, वृक्षारोपण से ही वातावरण समान किया जा सकता है.

वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी का कहना था कि आज जिले को ओडीएफ घोषित किया गया जो जिले का लक्ष्य था, उसको पूरा कर लिया गया है. आज से जल, जीवन, हरीयाली योजना कक शुरूआत की गई है. जिला वासीयों से अपील है कि जल, जीवन, हरीयाली योजना में मदद कर जिले को हरा भरा और स्वच्छ बनाए. कार्यक्रम में जिले भर के अधिकारी, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सहायिका व स्वच्छता प्रेरक सहित जनप्रतिनिधी शामिल हुए.

You might also like

Comments are closed.