चाईबासा : चक्रधरपुर में झामुमो नेता की गोली मारकर हत्या
संतोष वर्मा
चाईबासा जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय के अतिनक्सल प्रभावित टोकलो थाना क्षेत्र के झरझरा गांव में सोमवार को अज्ञात अपराधियों द्वारा बंदगांव प्रखंड के झामुमो के प्रखंड सचिव प्रदीप महतो की गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहें है. जबकि मृतक के परिजनों द्वारा नक्सलियों द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगा रहें हैं. वहीं चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह द्वारा प्रेम प्रसंग में हत्या किये जाने का संदेह जताया जा रहा है.
बता दें कि मृतक प्रदीप महतो टोकलो थाना क्षेत्र के सुबानसाई गांव का रहने वाला था. मृतक सुबह अपने घर से निकला और गांव से जब झरझरा पहुंचा, जहां अज्ञात अपराधियों नें गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या की घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा होने लगी कि प्रदीप महतो नामक युवक की हत्या हो गई. वहीं सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस तो पता चला कि मृतक झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के बंदगांव प्रखंड का प्रखंड सचिव है.
हालांकि इस घटना की पुष्टी चक्रधरपुर अनुमंडल के डीएसपी आनंद मोहन सिंह ने की है. फ़िलवक्त पुलिस मामले की जांच में जूट गई है.
Comments are closed.