नवादा : पिस्टल के साथ एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूछताछ जारी

सन्नी भगत
नवादा में नगर थाना क्षेत्र के छाया रोड रेलवे फाटक के पास स्तिथ काली मंदिर के पीछे एक पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ़्तार किया. वहीं रात्रि पेंथर के जवान व नगर थाना की पुलिस गिरफ़्तार कर नगर थाना में लाकर गहन पूछताछ की.
पूछताछ के बाद युवक ने बताया कि मेरे साथ रहे सुगंधु (दोस्त) पिस्टल के साथ सेल्फ़ी ले रहा था तो उसे सेल्फ़ी लेते देख मैने भी सेलफ़ी लेनी चाही. वहीं युवक की पहचान दीपक उर्फ़ गौतम कुमार पिता दिलीप सिंह घर अरवल ज़िला के छक़न बीघा, अयारा थाना का निवासी के रूप में हुई है.
गिरफ़्तार युवक के पिता दिलीप सिंह नवादा डाकघर में क्लर्क के पद पर कार्यरत है. वहीं वर्षों से वीआइपी कॉलोनी में कुंदन सिंह के मकान में किराये पर रहकर अपना गुज़र बसर करते हैं. फ़िलवक्त, नवादा पुलिस गिरफ़्तार युवक से गहन पूछताछ में जुटी है और छापेमारी जारी है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने गए टीम में अजय कुमार, परमानंद मंडल, श्याम कुमार, पैंथर जवान दीपक, संजीव और लालजीत आदि शामिल थे.
Comments are closed.