सीवान में एक महिला व किशोरी की कटी चोटी, दोनों सदर अस्पताल में भर्ती
अभिषेक श्रीवास्तव
पिछले कई दिनों से देश भर में महिलाओं और युवतियों की चोटी कटने की घटना अभी रहस्यमय पहेली बनी हुयी थी की गुरूवार को सीवान में भी दो अलग अलग जगहों पर एक महिला और एक किशोरी के साथ उनकी चोटी कटने की घटना घट गयी. पहली घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र मिश्रौली हबीब नगर में घटी जबकि दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादा खुर्द गाँव में.
बताया जाता है कि गुरवार की शाम सात बजे के करीब हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मिश्रौली हबीब नगर गाँव निवासी रघुनाथ प्रसाद की पत्नी शनिश्चरा देवी शौच के लिए मक्के के खेत में गयी थी. अचानक तेज हवा के झोके से महिला के सिर से पल्लू गिर गया और बाल खिचे जाने का एहसास हुआ. शनिश्चरा देवी ने जब अपने सिर के बालो को हाथ से छुआ तो पीछे से उनकी छोटी कटी हुई उनके हाथो में आ गिरी. जिसके बाद वे बेहोश हो गयीं. वहीँ घरवालो को इसकी खबर मिलने के बड़ा आनन-फानन में शनिश्चरा देवी को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं दूसरी ओर ठीक उसी समय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादा खुर्द गाँव में मो मुन्ना खान की 14 वर्षीया बेटी तैयबा की छोटी उस समय कट गयी जब वह घर वालो को खाना परोस कर किचेन में बर्तन साफ़ कर रही थी. इस दौरान किचेन में तैयबा के गिरने की आवाज आई. घर वाले दौड़ कर किचेन में गयें तो वहां तैयबा को बेहोश पाया और उसके सिर के बाल के एक ताफ की छोटी कटी हुयी फर्श पर पायी गयी. फिलवक्त, तैयबा को भी सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Comments are closed.