दुमका : दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त
दुमका ज़िले के मसलिया प्रखंड के पंचायत रांगा के अतर्गत गोवासोल गांव में पुल अत्यंत पुराना व क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि यह पूल इस गांव के साथ तोसोरिया, मोहलबना, तुड़का, प्यालगड़ाह, मनोहरचक आदि दर्जनों गांव को प्रखंड मुख्यालय व दुमका से जोड़ने का काम करता है. इस पुल से कई छोटी गाड़िया जाती है. इस गांव में राजकीय मध्य विद्यालय सह उत्क्रमिक उच्च विद्यालय है जिसमे कलिपाथर, लतावर, शिकारपुर गांव के बच्चे पढने के लिय आते है. सभी बच्चों को इसी क्षतिग्रस्त पुल से आना जाना करना पड़ता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
स्थानीय निवासी पीताम्बर मांझी का कहना है कि पुल काफी जर्जर है. ग्रामीणों ने मंत्री लुईस मरांडी को इसकी शिकायत की थी कि पुल जर्जर है, पुल बनना चाहिये. इसपर मंत्री ने आश्वासन दिया था, लेकिन उसके बाद भी कुछ नही हुआ. विकास के नाम पर सिर्फ वोट लिया जाता है और वोट लेकर निकल जाते है.
Comments are closed.