Abhi Bharat

कैमूर : बैंक ने खाते से ऋण की रकम काटी तो महिला ने कर लिया सुसाइड

विशाल कुमार

कैमूर में महादलित विधवा महिला ने बैंक लोन के पैसे को लेकर आत्महत्या कर ली है. मामले में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर पर केस दर्ज हुआ है. मामला भभुआ थाने के बारे गाँव का है.

बताया जाता है कि विधवा महिला ने बैंक से 20 हजार रुपया लोन लिया था. जिसका 10 हजार रूपया चुकता भी कर दिया था. लेकिन 10 हजार रूपया का सूद 21 हजार रूपया जोडकर बैंक मैनेजर ने लोन का पैसा खाते से बिना पुछे काट लिया. जिससे परेशान महिला बैंक का चक्कर लगाती रही पर बैंक के कोई स्टाफ बताने को तैयार नही थे कि महिला के खाते से कितना रुपया और क्यों काटा गया.

पति के मरने के बाद महिला को श्रम विभाग से 15 हजार रूपया खाते में आया था और विधवा पेंशन भी. पेंशन से महिला घर का खर्च चलता था. महिला एक स्कूल में स्वीपर का काम किया करती थी. जिससे एक से डेढ हजार रूपया मिलता था. वह अपने बेटे को पढाती थी. बैंक द्वारा बिना किसी जानकारी और सूचना के महिला के खाते से पैसे निकाल लेने के सदमे के कारण उसने मंगलवार को फांसी लगा कर जान दे दी.

वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भभुआ बीडीओ ने परिवारीक लाभ का 20 हजार रूपया और कबीर अंत्येष्टि का तीन हजार रूपया दिया. महिला स्वीपर का काम जहां करती थी उस संस्था ने भी मदद में पाँच हजार रूपया दी. बीडीओ ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि मामले कि जाँच कराई जाएगी, बैंक मैनेजर की संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई होगी.

You might also like

Comments are closed.