सीवान : मैरवा की तीन बेटियां भारतीय हैंडबॉल टीम में शामिल
राहुल कुमार सिंह
हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा उतर प्रदेश के फैजाबाद के डाक्टर भीमराव अम्बेडकर इंडोर स्टेडियम में आयोजित भारतीय टीम के महिला जूनियर हैंडबाल के प्रशिक्षण शिविर में शामिल सीवान के मैरवा की तीन बेटियों का चयन भारतीय जूनियर महिला हैंडबॉल टीम के लिए हुआ है.
सीवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया है की बिहार के इतिहास मे पहली बार हैंडबाल खेल मे कोई खिलाडी जूनियर एशियन महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप कोई खेलने जा रहा है तो वह हमारी सीवान की बेटियां हैं. उन्होंने कहा कि धैर्य का फल मीठा होता है. हमारे खिलाड़ियों ने हमारे साथ वर्ष 2012से लगातार घोर परिश्रम किया है जिसका फल हमें अब मिल रहा है.
बता दें कि रागिनी कुमारी शाही लंगडपूरा गुठनी मोड़ निवासी पिता लक्ष्मण गोंड की दूसरी संतान है. वहीं ग्राम मैदनीया निवासी खुशबू कुमारी अजय शर्मा की दूसरी संतान है जबकि मनीषा कुमारी धरहरा निवासी उमाशंकर कुशवाहा की बड़ी संतान है. मनीषा अभी वर्तमान मे पिछले एक वर्ष से पश्चिम बंगाल राज्य के लिए खेल रही है. इसके पूर्व वर्ष 2018तक की सभी प्रतियोगिता मनीषा ने बिहार के लिए खेला है. वहीं रागिनी और खुशबू सीवान जिला हैंडबॉल की खिलाड़ी हैंऔर बिहार के लिए खेलती है. इन तीनों खिलाड़ियों का चयन जनवरी 2019 में हिमांचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. जहां बिहार की कप्तानी कर रही खुशबू ने बेहतरीन डिफेंस एवं स्कोर कर बिहार को तृतीय स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. वहीं रागिनी कुमारी ने भी प्रतियोगिता के दौरान कुल 36 गोल दागकर बिहार की बेस्ट स्कोरर रही थी. इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर बिहार को कई बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके लिए बिहार सरकार इन्हें कई बार खेल सम्मान से सम्मानित भी कर चुकी है. यह प्रशिक्षण शिविर 28 जून से 17 जूलाई 2019 तक चला जिसमेंपुरे भारत से कुल 20 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, जिसमे से बेहतर प्रदर्शन करने वाली 16 खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम मे हुआ. चयनित हमारी बेटियां एशियन चैम्पियनशिप मे 20 से 29 जुलाई तक लेबनान के ब्यूरेट में आयोजित 15 वीं एशियन जूनियर महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.
वहीं इन तीनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किये जाने पर बिहार हैंडबाल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह सिवान जिला हैंडबाल संघ के अध्यक्ष इष्टदेव तिवारी, उपाध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, सचिव संजय पाठक, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे, संरक्षक सुरेन्द्र कुमार साह, भारतेश्वर तिवारी, मुन्ना पांडेय, डॉ आर एन ओझा, डॉ कौशल किशोर सहित कई अन्य लोगों ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
Comments are closed.