Abhi Bharat

गोपालगंज : नल-जल योजना की निकली हवा, भीषण गर्मी में लोग जल संकट से त्रस्त

हितेश कुमार

https://youtu.be/BqF8vQbmnLU

गोपालगंज में भीषण लू और जल संकट से लोग त्रस्त हैं. पग पग पर प्यास और पानी का रिश्ता गहरा बन गया है. वहीं बिहार सरकार की नल जल योजना की हवा निकल गयी है. पानी की आवश्यकता के मद्देनजर आज नल जल योजना काफी कारगर साबित हो जाती यदि इस योजना के कार्यान्वयन मे थोड़ी सी ईमानदारी बरती गयी होती और लोगो के हितों का ख्याल रखा गया होता.

आज पूरे जिले मे नल जल योजना की स्थिति बदतर बनी हुयी है. जरूरतमंदों को इस भीषण गरमी मे इस योजना का शुद्ध पानी मयस्सर नही हो रहा है. बैकुण्ठपुर प्रखंड के बंधौली बनौरा पंचायत के पीपरा गांव का वार्ड नंबर 4 इसका मूक गवाह है. यहां नल तो लगा पर पीने के लिए जल नही मिल रहा और सरकारी योजना की राशि हजम हो गयी.

बता दें कि नल जल योजना की घटिया पाइपें उपर ही उपर बिछा दी गयीं. जमीन के अंदर पाइपों को नही लगाया गया और पाइपें टूट गयी. सड़को पर पानी बह रहा है. कहीं पानी टंकी लगी तो कहीं उसका भी अता पता नही है. नल जल योजना के तहत लगाये गये नलों से टपकने वाले पानी की गति इतनी तेज है कि एक बोतल को भरने मे आधे घंटे लगते हैं.

You might also like

Comments are closed.