कटिहार : वनरक्षी परीक्षा के परीक्षार्थियों मनिहारी स्टेशन पर मचाया उत्पात, ट्रेन में की तोड़फोड़
सुमन कुमार शर्मा
कटिहार जिले के मनिहारी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब वनरक्षी परीक्षा देने आये छात्रों ने रेलवे परिसर में जमकर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. आरपीएफ और जीआरपी ने जैसे-तैसे गुस्साए छात्रों को समझा कर मामला को शांत कराया.
बताया जाता है कि जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का रात में 10 बजे मनिहारी स्टेशन से खुलने का समय है, लेकिन कंट्रोलर ने सुबह 3 बजे गाड़ी खोलने का निर्देश दिया था, इस प्रकार गाड़ी 5 घंटे तक एक ही स्टेशन पर खड़ी रही. जिससे परीक्षार्थियों का गुस्सा भड़क उठा, हजारों की संख्या में वनरक्षी परीक्षा देने आये स्टूडेंट्स 5 घंटे तक गाड़ी खुलने का इंतजार करते रह गए, गाड़ी समय पर नहीं खुली जिससे आक्रोशित स्टूडेंट्स ने जमकर उत्पात मचाया.
वहीं स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि जानकी एक्सप्रेस लेट आई थी. जिसके कारण कंट्रोलर ने 3 बजे री-शेडयूल किया था. स्टूडेंट्स ने कहा कि उनलोगों का एग्जाम छूट जायेगा, ट्रेन जल्दी खोलने का दबाव बना रहे थे. वही उनके तोड़फोड़ से मनिहारी स्टेशन को काफी हानि हुई.
Comments are closed.