कटिहार : एटीएम में रुपये डालने आयी एसआईएस की कैश वैन से 50 लाख की लूट
सुमन कुमार शर्मा
कटिहार से बड़ी खबर है. जहां कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनोली रानी सती ऑयल इंडिया पेट्रोल पम्प के प्रांगण में बने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में कैश डालने गये एसआईएस कंपनी के सिक्युरिटी गार्ड की कैश वैन से अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 50 लाख रुपये से अधिक की लूट की घटना को अंजाम दिया है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर में कटिहार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा से कदवा थाना क्षेत्र के सोनोली रानी सती ऑयल इंडिया पेट्रोल पम्प गये थे. जहां दिन दहाड़े बेख़ौफ़ चार से छः अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 50 लाख रुपये से अधिक की लूट की घटना को अंजाम दिया और चलते बने. वहीं कैश वैन के गनमैन अब्दुल हकीम ने बताया कि कटिहार स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से पैसे लेकर प्रथम मेडिकल कॉलेज एटीएम में पैसे डाले, उसके बाद दूसरा भावाड़ा एटीएम में पैसे डाले, तीसरा सोनोली पेट्रोल पम्प एटीएम में पैसे डालने गये थे कि आज्ञात नकाबपोश हथियार बंद दो अपराधियों ने हथियार सर पर सटाकर बंदूक मांगा और बंदूक दो नही तो गोलीमार देगें की धमकी देते दी. वहीं बंदूक अपराधी को नही देने पर सिर पर हथियार के बट से प्रहार कर दिया और बंदूक ले लिया. उसके बाद कैश वैन से पैसे लेकर फरार हो गए.
वहीं घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों एवं पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने कदवा पुलिस को दी. वहीं घटना की सूचना आरक्षी अधीक्षक कटिहार समेत एसडीपीओ को दी गई. जिसके बाद मौके पर कदवा पुलिस सदल बल घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर अपराधियों की खोजबीन में जुटी है. आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों से अपराधियों की संख्या एवं पहचान करने में जुटे हैं.
Comments are closed.