कैमूर : भूमि विवाद में बेटे ने चाकू मारकर की पिता की हत्या
विशाल कुमार
कैमूर में एकबार फिर खून का रिश्ता कलंकित हुआ है, जहां एक कलयूगी बेटे ने चाकू गोद-गोद कर अपने पिता की जान ले ली. घटना कुदरा के अम्बेडकर नगर की है.
बताया जाता है कि भूमि विवाद में बेटे ने अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर डाली. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अरोपी बेटा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया. वहीं पुलिस ने एक कुल्हाड़ी भी बरामद की है.
गौरतलब है कि आरोपी बेटे ने खुद स्वीकार किया है कि उसने ही अपने पिता की हत्या की है. आरोपी का कहना था कि पिता सरकारी नौकरी करते थे. मार्च माह में रिटायर्ड हुए थे, प्रखंड में चतुर्थकर्मी थे. मेरे बडे भाई को ज्यादा मानते थे उसकी पत्नी के नाम से कुदरा में जमीन खरीदे थे और रिटायर होने पर सारा पैसा उसी को दे दिए थे, जिसको लेकर अक्सर दोनो भाईयों में झगडा होता था. आज जब अपने पिता से मांगने गया था तो बड़े भाई और पिता से लड़ाई हो गई, मैने चाकू से अपनी रक्षा करने के लिए पिता की हत्या कर दी. वहीं कैमूर के एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मृतक प्रखंड से सरकारी नौकरी से रिटायर हुए थे, भूमि विवाद और पैसे को लेकर हुई लड़ाई में बेटे ने पिता की हत्या कर दी. आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
Comments are closed.