Abhi Bharat

चाईबासा : पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने उठाया पत्नी गीता कोड़ा के चुनाव प्रचार का जिम्मा, जंगलों में जाकर कर रहें सभाएं

संतोष वर्मा

https://youtu.be/5u6QGG1Hkvo

चाईबासा में पूर्व सीएम मधू कोड़ा ने अपनी पत्नी कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा के चुनाव प्रचार का जिम्मा खुद संभाल लिया है. गीता कोड़ा स्टार प्रचारकों की सभा में शामिल हो रही है, तो मधू कोड़ा सारंडा के जंगलों में चुनाव प्रचार कर आदिवासियों को गोलबंद करने में जुटे हैं. 43 डिग्री के तापमान और आग बरसते दुपहरिया में भी पूर्व सीएम मधू कोड़ा राजनीतिक तापमान बढा रहे हैं.

बता दें कि जंगल का इलाका होने के कारण मधू कोड़ा पेडों के नीचे ही अपनी सभाएं कर रहे हैं. जहां लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं वहीं लोग चुनावी सभाओं में बच्चों के साथ शामिल हो रहे हैं. पत्नी की चुनावी कमान संभाल रहे मधू कोडा गांव-गांव में भाजपा के खिलाफ भी जम कर आग बरसा रहे हैं. तारीख पे तारीख फिल्मी डायलॉग की तरह मधू कोडा भाजपा सरकार को टैक्स की सरकार का आरोप लगा रहे हैं. मधू कोडा ने भाजपा पर आरोप लगाते कहा कि भाजपा सरकार ने बालू पर टैक्स लगा कर गरीबों का हक छीना है और अगली बार आयी तो मिट्टी और मोरम पर भी टैक्स लगाएगी. कोडा ने कहा कि गरीब बालू से घडा, सुराही, घर बनाते थे, लेकिन भाजपा सरकार ने बालू पर टैक्स लगा दिया. जिससे गरीबों का रोजी-रोटी प्रभावित हुआ है. साथ ही यह भी कहा गया की भाजपा सरकार और वर्तमान सांसद नें इन पांच वर्षो में केवल जुमलेबाजी की है. लोगों को बरगलाने का काम किया है.

वहीं सांसद लक्षमण गिलुवा पर हमला बोलते हुए कहा की इन पांच वर्षो में सांसद लक्षमण गिलुवा नें सिंहभूम के लोगों की उपेक्षा की है. जिसके कारण लोगों का संपर्क भी तूट गया है इन पांच वर्षोमें सांसद के साथ. सिंहभूम का विकास के लिए कोई एक काम बता दें. इन पांच वर्षो में सिंहभूम में एक भी मेडिकल कॉलेज, आईटीआई संस्थान या फिर अस्पताल और स्कूल खोले गयें है कुछ नही हुआ विकास के नाम पर. साथ ही यह भी कहा कि भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं है और अभी तक प्रमाणित नहीं हो पाया है हमारे उपर भ्रष्टाचार का आरोप. भ्रष्टाचार का मुद्दा यह चुनावी स्टेण्ड है और भ्रष्टाचार का झुठा आरोप लगाकर लोगों को शब्दों के भ्रम जाल में फसा कर वोट मांगने का काम कर रही है भाजपा सरकार. लेकिन सिंहभूम की जानता यह सब जान गई है भाजपा की जुमलेबाजी और झुठा आश्वसन. इस बार भारी मतों से महागठबंधन के जेएमएम, जेवीएम, राजद का साझा कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा जीत रही. सिंहभूम की जनता का पुरा आशीर्वाद मिल रहा है.

You might also like

Comments are closed.