नालंदा : होलिका दहन के विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या
प्रणय राज
https://youtu.be/8NfeKR579Ms
नालंदा के बेन थाना इलाके के वासोडीह गाँव में होली के रंग में उस वक्त भंग डल गया जब होलिका दहन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों आपस में भीड़ गए और दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई. जिसमें गोली लगने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका विजेंद्र प्रसाद की पत्नी रिंकी देवी है.
फायरिंग के समय वह अपने पति को बुलाने के लिए घर से निकली थी. इसी बीच बदमाशों ने उसे गोली मार दिया. घटना के बारे में मृतका के परिजनों ने बताया कि बीती रात होलिका जलाने को लेकर उमेश यादव और विजेंद्र यादव के बीच विवाद हुआ था. उमेश का कहना था कि जिस जगह पर होलिका दहन किया जा रहा है. उसके पास के खेत मे उसका फसल लगा हुआ था. फसल बर्वाद होने के डर से उसने थोड़ा दूर पर होलिका दहन करने को कहा इसपर गाँव वाले राजी नहीं हुए. सुबह जब उसने फसल बर्बाद हुआ देख तो गुस्से से गाँव आकर गाली गलौज करने लगा. इसपर गाँव वालो ने उसके घर पर पथराव कर दिया. पथराव के बाद दोपहर में उमेश अपने समर्थकों के साथ गाँव में आकर विजेंद्र के घर पर फायरिंग शुरू कर दिया. जिससे गोली विजेंद्र की पत्नी रिंकी देवी को लग गयी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
गोलीबारी की सूचना मिलते ही बेन थानाध्यक्ष गाँव पहुँच बदमाशो का पीछा किया तब तक सभी बदमाश मौके पर से फरार हो गए थे. पुलिस ने मौके वारदात से गोली के 4 खोखा को बरामद करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गोलीबारी की सूचना पर पुलिस गांव पहुँची तब तक सभी बदमाश मौके पर से फरार हो गये थे. आरोपी उमेश यादव की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Comments are closed.