सीवान : महिला दिवस पर जीविका द्वारा कैडर व समुदायिम संगठनों को किया गया सम्मानित
रवि प्रकाश
https://youtu.be/WGqbS1lW-zQ
सीवान के जीरादेई प्रखण्ड में महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जीविका द्वारा कैडर एव सामुदायिक संगठनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एएसपी कांतेय मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया.
उद्घाटन के बाद एएसपी ने बताया कि जीविका के माध्यम से ग्रामीण महिलायों का अधिक विकास हुआ है. लेकिन अभी भी काफी कुछ करना बाकी है. हमारा देश तभी विकास कर सकता है. जब देश की आधी आबादी यानी महिलाओं का विकास हो. उन्होंने संबोधन में जीविका दीदियों से अपील की कि उनके आसपास या उनपर किसी भी तरह का अत्याचार या शोषण हो रहा है तो तुरंत सूचना दें, सीवान पुलिस महिलाओं के सम्मान के प्रति हमेशा तत्पर है.
कार्यक्रम को जिला परियोजना प्रबंधक राकेश, सामाजिक विकास प्रबंधक आलोक, शाखा प्रबंधक जीरादेई एसबी आई, ग्रामीण बैंक प्रबंधक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुनिल कुमार, जीरादेई थाना प्रभारी,बजीरादेई प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक शोभा कुमारी, क्षेत्रीय समन्यक अजित कुमार व जीविका की अध्यक्ष प्रेमा देवी के साथ हजारो की संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.
Comments are closed.