जमशेदपुर : विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में रविवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्वी सिंहभूम द्वारा साकची स्थित धालभूम क्लब में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर झारखंड उच्च न्यायालय रांची के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
वही मौके पर झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं लाभुकों तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार की यह योजनाएं लाभुकों के घर घर तक पहुंचे, इस दिशा में लगातार कार्य करने की जरूरत है. ताकि इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगों को मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। यह सबसे महत्वपूर्ण है. वहीं डालसा के सचिव ए एन सिकदर ने कहा कि आज 26 स्टाल लगाए गए हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित रूप से लाभ मिल सके, इसे लेकर हम प्रयासरत हैं. हजारो लोगों को अब तक इस शिविर का लाभ मिल चुका है. वहीं 605 करोड़ 49 लाख 65 हजार 400 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. इस अवसर पर जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी लोगों ने स्टॉल का निरीक्षण किया और लाभुकों से बातचीत की.
इस अवसर पर डिस्टिक जज मनोज प्रसाद, बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, वरीय पुलिस अधीक्षक अनुप बिरथरे, सिविल सर्जन महेश्वरी प्रसाद के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.