चाईबासा : पुलिस की त्वरित कार्रवाई से महिला की अस्मत लुटने से बची, दो गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार को एक महिला के साथ गैंग रेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले को लेकर मगलबार को सदर अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पाण्डेय संवाददाता सम्मेलन कर घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि पीड़िता अपने पुरूष मित्र के साथ मोटर साईकिल से चाईबासा से उसके घर जोड़ापोखर झींकपानी स्थित घर जा रही थी टेकराहातु गांव से पहले सड़क पर खड़े सात आठ लड़के बाईक को जबरन रोक कर पीड़िता को पकड़ कर सड़क से पश्चिम झाड़ी तरफ ले गये तथा पुरूष मित्र को मारपीट कर भगा दिये.
लड़का भाग कर रास्ता में गितीलिपी के पास खड़ा मुफस्सिल थाना के हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी को खबर किया तथा सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी. इस पर तत्परता दिखाते हुए दिखाते हुए पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा थाना में सूचित करते हुए तत्काल घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया गया तथा घटनास्थल पर जैसे ही पुलिस पहुंची तो पुलिस पार्टी को देखकर सभी अपराधकर्मी भाग गये.
घटनास्थल से पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया तथा पीड़िता के द्वारा बताया कि यदि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो इनकी जान को भी खतरा था. पीड़िता के ब्यान के आधार पर मुफस्सिल थाना काण्ड सं 18/19 दिनांक 10/02/2019 धारा 376D भादवि विरूद्व तुराम, माल्डू, बटवा, सरजोम, सतीश, सिपाही, डोबरा एवं उदय अंकित किया गया. फिर, पुलिस पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ अमर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर दो प्राथमिकी अभियूक्त सिपाही देवगम एवं उदय देवगम को गिरफ्तार किया गया तथा शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके संभावित सभी ठिकानों पर लगातार छापामारी की जा रही है.
Comments are closed.