Abhi Bharat

सीवान : समग्र शिक्षा अभियान के तहत भाषा व गणित का प्रशिक्षण संपन्न

चमन श्रीवास्तव

सीवान में समग्र शिक्षा अभियान के तहत सदर बीआरसी भवन में संचालित वर्ग 1 व 2 में गणित एवं वर्ग 3 से 5 तक में हिन्दी विषय का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हो गया. प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग विषयों को रुचिकर बनाने हेतु टीएलएम के माध्यम से विशेषतया अभिनव व खेल आधारित गतिविधियों की जानकारी दी गई. दूसरे चरण के इस प्रशिक्षण में 40-40 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया.

प्रशिक्षण के आखिरी दिन प्रशिक्षुओं को समय, वजन, माप, रुपये-पैसे व लेन-देन की अवधारणा विकसित करने की कला से अभिभूत किया गया. वहीं शिक्षक सहयोग संदर्शिका, एलएफएम की समझ, भाषायी कौशलता विकसित करने की दृष्टि, पाठ योजना का निर्माण व प्रस्तुति के साथ शिक्षकों से फीड बैक लिया गया. अंततः विरमन पत्र वितरित कर कार्यशाला को विराम दिया गया.

वहीं प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार पाण्डेय, अशोक कुमार मिश्र व वीरेंद्र प्रसाद ने शिक्षकों से प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान एवं कौशल को शिक्षा के धरातल पर बीजारोपण कर अंकुरित करने की अपील की. वहीं प्रशिक्षक उमेश कुमार, भरत कुमार व हिमांशु कुमार मौर्य ने बताया कि अमूमन गणित विषय को कठिन माना जाता है. जबकि इसे टीएलएम व रोचक खेल आधारित गतिविधियों से नौनिहालों को अवगत कराया जाए तो निःसंदेह उनमें गणित विषय पढ़ने की ललक जाग उठगी.

मौके पर बीआरपी रितेश कुमार, मनोज कुमार राम, संजय पर्वत, प्रतिभागी वसंत कुमार सिंह, शशि कुमार धीरज, कुमारी अनीता सिन्हा, रंजू कुमारी, सुधा त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार, कुमारी माया भारती, पुष्पेंद्र कुमार, सीमा कुमारी, गुड्डी देवी, जयप्रकाश यादव, अमृता सिंह, शोभा कुमारी, आशा कुमारी, संजय कुमार ठाकुर, राजेश कुमार, विक्रमा यादव, सुनीता भारती, बबीता सिंहा, निर्मला पांडेय आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.