बाढ़ : अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां एएसपी लिपि सिंह के निर्देश पर हाथीदह थाना के महेन्द्रपुर से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है.
बताया जाता है कि एएसपी लिपि सिंह को शराब की खेप लाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एएसपी लिपि सिंह द्वारा हाथीदह थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. छापामारी के दौरान 120 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. बरामद शराब विभिन्न ब्रांडों की है. जिसमे रॉयल स्टैग 180 मिली 222 पीस, इम्पेरियल ब्लू 750 एमएल 36 पीस, ब्लेंडर्स प्राइड 375 एमएल 126 पीस एवं ब्लेंडर्स प्राइड 180 एमएल 48 पीस हैं.
एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. जिसमे महेन्द्रपुर निवासी आनंदी सिंह और उनके बेटे भोला सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों फरार हो गए हैं और दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Comments are closed.