Abhi Bharat

चाईबासा : बस स्टैंड परिसर में पेड़ के फंदे से झूलता मिला होटल कर्मचारी का शव

संतोष वर्मा

चाईबासा के सदर थाना अंतर्गत बस स्टैंड के भीतर परिसर स्थित मधु होटल के स्टाफ 30 वर्षीय बहरागोड़ा निवासी तापस का शव शुक्रवार की अहले सुबह बस स्टैंड के पीछे परिसर स्थित बाउंड्री वॉल के समीप पेड़ में झूलते हुए पाया गया.

बताया जाता है कि शुक्रवार को प्रातः मधु होटल के मालिक मधु मोदक के पुत्र भोलानाथ मोदक जब दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें बस के कर्मचारियों ने कहा कि दुकान के पीछे स्थित परिसर में पेड़ पर किसी का शव झूल रहा है. जब भोलानाथ मोदक ने जाकर शव को देखा तो वह उनका स्टाफ निकला. वहीं मामले की सूचना सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय को दी गई. इसके पश्चात सदर पुलिस निरीक्षक अनिल इक्का मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह एवं सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी सर्व देव राय ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

वहीं मामले को लेकर मधु होटल के मालिक मधु मोदक ने कहा कि तापस नामक व्यक्ति 2 जनवरी को ही होटल में काम मांगने आया था. उसे काम पर रखा गया तथा गुरुवार को स्टाफ ने कहा कि मुझे जमशेदपुर अपने बड़े भाई के पास जाना है तथा रूपयो की मांग की. इस पर होटल मालिक ने उसे 2700 का भुगतान भी किया तथा जमशेदपुर जाने के नाम पर बस स्टैंड से निकल भी चुका था. होटल मालिक ने कहा कि तापस हड़िया के पान का सेवन भी करता था. वहीं पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, इसकी जांच की जा रही है.

रात्रि में हो जाता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
गौरतलब है कि बस स्टैंड चाइबासा रात्रि 9 बजे के बाद असामाजिक तत्वों एवं शराबियों के जमावड़े से भर जाता है। रात्रि में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के दागी प्रवृत्ति के लोग महफ़िल सजाने भी जूटते हैं। रहा सहा कसर अवैध लॉटरी संचालक व जुआरी सब पूरा कर देते हैं।

You might also like

Comments are closed.