जमशेदपुर : संदेहास्पद परिस्थितियों में ट्रक चालक की मौत, नाले से मिली लाश
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में शनिवार को सरायकेला जिला और पूर्वी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित एनएच-33 के समीप नाले से एक शव के मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस लूट-पाट कर हत्या जैसे अपराध से जोड़ कर मामले की जांच में जुट गई है. उधर, परिजनों ने बताया मृतक बिहार का है रहने वाला है.
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी मोहमद तौजिम जो पेशे से ट्रक चालक है. वह रांची से गाड़ी लोड कर उड़ीसा भुनेश्वर के लिए निकाला था. गाड़ी दो दिनों से जमशेदपुर एनएच-33 पर खराब पड़ी थी. जिसको लगातार बनवाने में वह व्यस्त था. बिहार से घर वाले भी फोन पर बात करना चाह रहे थे. मगर बात नही हो सकी थी. जिसकी सूचना जमशेदपुर में रहने वाले संबंधियों की बिहार से दी गई. जिसके बाद छानबीन शुरू हुयी तो पता चला कि चांडिल थाना क्षेत्र के काली मंदिर पारडीह के पीछे एक बड़ा नाला में गाड़ी चालाक तौजिम का शव डूबा पड़ा पुलिस को मिला. जिसके बाद आस पास क्षेत्र में सनसनी का फैल गई.
स्थानीय संबंधी भी आश्चर्य में है. जिनका मनना है कि उसके साथ कुछ भी हुआ हो सकता है. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर तमाम बिन्दुओं पर जांच में जुट गई है.
Comments are closed.