नालंदा : रंगदारी और गुंडागर्दी के विरोध में व्यवसायी संघ ने तीसरे दिन भी बाजार रखा बंद
प्रणय राज
नालंदा के हरनौत में रंगदारी के विरोध में तीसरे दिन सोमवार को भी हरनौत बाजार की सभी दुकाने बंद रही. रंगदारों की गिरफ्तारी नहीं होने आक्रोशित दुकानदारों ने मौन जुलुस निकाल कर थानेदार पर कार्रवाई करने और बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की.
इस संबंध में थोक किराना दुकानदार संघ के अध्यक्ष रणजीत कुमार ने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक विफलता के कारण आज हरनौत के दुकानदार बदमाशों से त्रस्त है. पांच दिन पूर्व रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने हरनौत बाजार से एक किराना व्यवसायी सतीश कुमार का अपहरण कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी। व्यवसायी से कुख्यात अपराधी चुनचुन ने पचास हजार रुपए रंगदारी की मांग की थी रंगदारी नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी मामले में पुलिस ने कुछ दुकानदारों की गवाही लिया इसी से आक्रोशित हो कर आज गवाही देने वाले दुकानदार रणजीत कुमार को जान मारने की धमकी दी गयी.
इधर लगातार तीन दिनों से दुकाने बंद रहने की सुचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हरनौत पहुंचे और दुकानदारों के साथ बैठक कर एएसपी अजय कुमार ने एक सप्ताह के भीतर बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जा कर दुकानदारों ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया.
Comments are closed.