Abhi Bharat

चाईबासा : भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी मांगने और बंदी की घोषणा करने वाला फर्जी नक्सली गिरफ्तार

संतोष वर्मा

https://youtu.be/a04FGPH7VMw

चाईबासा जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र में पिछले तीन चार वर्षो से भाकपा माओवादी के नाम पर फर्जी बंदी का घोषणा करने तथा लेवी वसुलने और फर्जी नक्सली पर्चा साट कर क्षेत्र में आतंक फैलाने वाला वरूण महतो को सोनुवा पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है.

मालुम हो कि पुलिस कप्तान जी क्रांति कुमार के दिशा र्निदेश पर उक्त अभियुक्त को पकड़ने के सोनुवा थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारियों का एक विशेष छापामारी दल गठन किया गया था. इस मामले को लेकर शुक्रवार को पुलिस कप्तान जी क्रांती कुमार ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया की यशवंत प्रधान गांव सोनापोस थाना सोनुवा जिला सिंहभूम चाईबासा जो शिक्षक के पद पर उत्कंमित मध्य विद्यालय वृंदावन खड़ियामाटी में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है.

बताया गया कि गुरूवार की रात्रि भाकपा माओवादी संगठन के नाम पर इनके घर पर पोस्टर साटा गया था और इनसे 12 लाख रूपये की मांग की गई और रूपया भुगतान नहीं करने पर जानमारने एवं घर को बम से उड़ा देने की धमकी भरी चिट्टी भी दी गई थी. माओवादी के नाम पर रंगदारी मागने वालें ने मोबाईल फौन से भी शिक्षक को जल्द से जल्द रंगदारी के रूपयों का भुगतान को किस्तों में करने को कहा गया. रंगदारी मांगने वालों ने कभी लड़की तो कभी लड़का के आवाज में रंगदारी की मांग करता था. यशवंत प्रधान के लिखित शिकायत के आधार पर सोनुवा थाना काण्ड संख्या 36/18 को दिनांक 7/11/18 धारा 386, 34,भादवी 17 सीसीऐल एक्ट के अंतर्गत काण्ड दर्ज किया गया. काण्ड के अनुसंधान के क्रम में विभिन्न सुत्रों से प्राप्त सुचना के अनुसार काण्ड में संल्पित अभियुक्त वरूण महतो उर्फ दुखू महतो गांव पोड़ाहाट थाना सोनुवा पश्चिमी चाईबासा के गिरफ्तारी हुई. जो भाकपा माओवादी के नाम पर रंगदारी वसूलने का कार्य विगत तीन चार वर्ष से करते आ रहा है. अनुसंधान के क्रम में ज्ञांत हुआ की अभियुक्त वरूण महतो द्वारा अपने लाबा मोबाईल से फन कॉल फक्सन का प्रयोग कर कभी लड़का तो कभी लड़की का अवाज में रंगदारी की मांग करता था. उक्त अभियूक्त रंगदारी के पैसो से करीब 15 लाख रूपयों का मकान पोड़ाहाट सोनुवा में बनाया गया है.इस आमदनी का स्रोत ज्ञात कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. सोनुवा थाना, गोईलकेरा थाना, चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में पोस्टर बाजी के द्वारा झारखण्ड बंद का अह्वान करता था. जिससे उपरोक्त थाना क्षेत्र में प्रायः माओवादी के डर से अह्वान तिथि को बंद असरदार रहता था. तथा जिससे यह लेवी मांगता था उसको आगामी बंद की तिथि का सुचना पूर्व में ही दे देता था. ताकि विश्वास हो जाय कि लेवी मांगने वाला असली माओवादी है. दिनांक 8 अक्तूबर को माओवादी बंद की घोषणा को थाना प्रभारी सोनुवा द्वारा खण्डन किया गया तो थाना प्रभारी सोनुवा के उपर भाकपा माओवादी संगठन झारखण्ड बंद का बहिष्कार किया गया. थाना प्रभारी कुलदीप कुमार अब तुम हम लोगों के निशाने रहोगे अंजाम कहीं भी कभी भी लाल सलाम लिखा पर्चा इसके शिनाख्त पर बरामद किया गया जिसका पोस्टर बाजी आजकल में करने वाला था. इसके पूर्व भी कई लोगों से लेवी ले चुका है. लेकिन डर से कोई थाना आ कर सूचना नहीं दिया.

You might also like

Comments are closed.