चाईबासा : दुर्गा पूजा को लेकर जगन्नाथपुर एसडीओ ने की शांति समिति की बैठक
संतोष वर्मा
चाईबासा में दुर्गा पुजा को लेकर बुधवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में सुरक्षा व्यवस्था व शांती पूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई.
बैठक में जगन्नाथपुर नोवामुन्डी कुमारडुगी के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा कई थाना प्रभारी, गुवा सेल के प्रतिनिधि, टिस्को कंपनी के प्रतिनिधि बिजली विभाग के जेई सहित कई विभाग के प्रतिनिधि पुजा समिति के लोग शामिल हुए. शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी स्मृता कुमारी ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर सभी से सहयोग की अपेक्षा है. कही कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए सभी को सजग रहने की जरूरत है. हर बात की सूचना प्रशासन को दे इससे बड़ी घटना को रोकी जा सकती है उन्होंने सभी पूजा समिति से पूजा के दौरान होने वाली असुविधा की जानकारी ली. पूजा के दौरान नो एंट्री लगाए जाने की बात भी कही. साथ ही सभी पूजा समिति को प्रतिमा विसर्जन के रूट चार्ट देने, किसी भी पंडाल का तोरणद्वार 14 फीट से नीचे नहीं बनाये जाने व प्रत्येक पंडाल में पुरुष या महिला के लिए अलग अलग पूजा करने को व्यवस्था करने को कहा जिससे महिला श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो.
पूजा समिति बिजली कनेक्शन पंडाल के लिए अलग से लेगे. इसके लिए बिजली विभाग को आवेदन देने को कहा गया है. प्रत्येक पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, मेडिकल किट, बालू, पानी व अग्नि रोधक रखने को कहा गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पंडाल पूरी तरह तैयार रहे. जिस पर पंडाल में कार्यक्रम होगी वह पूरी जानकारी प्रशासन को देगी, ताकि उसकी सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन द्वारा पूरा किया जा सके.
वहीं थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक पंडाल घूमकर पूजा के दौरान पंडाल द्वारा घटना से निपटने की तैयारी कराने की बात कही है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र से 5 से 6 लोगों के नाम शांति समिति की सुची दे. 8 अक्टूबर को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में शामिल कराएं. शांति समिति अनुमंडल स्तरीय गठन की जाएगी ताकि पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन, सजग है. उक्त बैठक में सभी लाइसेंस धारी भी उपस्थित हो. जगन्नाथपुर अनुमंडल के किस किस थाना क्षेत्र में कितनी प्रतिमा स्थापित होगी. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में 3, नाेवामुडी थाना क्षेत्र में 8, जामदा थाना क्षेत्र में 5, किरीबुरू थाना 4, गुवा थाना क्षेत्र में 8 जगहो पर दुर्गा पूजा पंडाल स्थपित किया जाता है.
Comments are closed.