Abhi Bharat

नवादा : मुहर्रम के लिए मिट्टी लाने की रस्म पूरी, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुसलिम भाइयों ने निकाला जुलूस

सन्नी भगत

नवादा में मुहर्रम को लेकर मिट्टी लाने की रस्म को रविवार को पूरा किया गया. मुहर्रम की पांचवीं तारीख को मिट्टी लाने की रस्म की जाती है. कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुसलिम धर्मावलंबियों ने मिर्जापुर सूर्य मंदिर के निकट गली से मिट्टी लाने रस्म आज पूरा किया.

बैंड-बाजे के साथ अनसार नगर, पंजाब मोहल्ला, आदि मधुबन बाड़ा इमामबाड़ों से जुड़े लोगों ने मिट्टी लाने गये थे. नेशनल इसलामिक फेस्टिवल फेडरेशन ऑफ इंडिया के निजाम खान व तन्ने पठान ने बताया कि मुहर्रम में ताजिया निर्माण के लिए मिट्टी लाने का रस्म काफी महत्वपूर्ण है. विभिन्न ताजियादारों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मिट्टी लाने का रस्म पूरा किया गया. मिट्टी लाने के रस्म को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. लाल चौक, सोनार पट्टी रोड, पंपू कल चौक सहित मिर्जापुर सूर्य मंदिर के रास्ते में पुलिस बल तैनात किये गये थे.

सदर एसडीओ अनु कुमार व नगर थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम के लिए मिट्टी लाने का कार्य आज पूरा हो गया.

You might also like

Comments are closed.