Abhi Bharat

बाढ़ : रालोसपा का दलित अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन आयोजित

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी पटना पूर्वी द्वारा बख्तियारपुर प्रखंड में स्थित हीरा पैलेस में दलित अति पिछड़ा अधिकार जिला सम्मेलन का आयोजन शनिवार को किया गया. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. पार्टी को सशक्त बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का सम्मान और हौसला अफजाई किया गया. वही कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं ने मंचासीन नेताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश यादव ने कहा कि दलित अति पिछड़ा समाज के हर तबके के उत्थान के लिए हमेशा से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी लड़ाई लड़ते आ रही है और पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा भी लगातार इसके लिए संघर्षरत रहे हैं. आरक्षण के मसले पर सवर्ण आरक्षण के मचल मसले पर राकेश यादव ने कुछ स्पष्ट बोलने से इंकार किया. उन्होंने कहा कि या हमारा विषय वस्तु नहीं है पार्टी सुप्रीमो इस मसले पर बोलने के लिए जिम्मेवार हैं.

इस अवसर पर रालोसपा के रेणु कुशवाहा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, पंकज कुमार जिलाध्यक्ष पटना पूर्वी, विक्की कुमार गुप्ता पटना जिला व्यवसायी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, बिट्टू सिंह राठौड़ प्रखंड अध्यक्ष, आशीष चौहान, संजय राय नगर अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.