बाढ़ : रेलवे स्टेशन और जीआरपी थाने में उत्पात मामले की जांच में पहुंचे रेल एसपी
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक का काम कर रहे 10 मजदूरों के झूलस जाने के बाद घटना के आसपास के लोगों और असामाजिक तत्वों द्वारा रेल परिसर और जीआरपी थाने में तोड़फोड़ करने और जमकर उत्पात मचाये जाने के बाद रेल एसपी खुद मौके वारदात पर पहुंचकर कैम्प किए हुए हैं.
रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने दल बल के साथ बाढ़ पहुंचे. रेल एसपी ने बताया कि घटना के ठेकेदार द्वारा गलत तरीके से काम कराया जा रहा था. आगे उन्होंने बताया कि ठेकेदार रेलवे के बिना सूचना दिए ट्रेन के आवागमन को रुकवाया बिना ही कार्य कर रहा था. जिसके वजह से यह घटना घटी तथा ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना को देखते हुए बाढ रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है. रेल पुलिस और आरपीएफ केम्प किए हुए हैं और उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है.
Comments are closed.