बेगूसराय : देसी कट्टा व कारतुस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक व मोबाईल भी बरामद

नूर आलम
बेगूसराय के छौड़ाही थाना क्षेत्र के दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ में गश्ती के दौरान ओपी थाना क्षेत्र के सावंत पंचायत अंतर्गत बखड्डा गांव स्थित हनुमान मंदिर के निकट से लोडेड देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश प्रवृत्ति के युवक को गिरफ्तार करने में छौड़ाही पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार बदमाश प्रवृत्ति के युवकों के पास से लोडेड देसी कट्टा के अलावा दो और जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक स्पलेंडर बाइक को भी पुलिस ने जप्त किया है.
वाहन चेकिंग की मॉनिटरिंग स्वयं छौड़ाही के नव पदस्थापित थानाध्यक्ष कर रहे थे. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ में थाना क्षेत्र के बखड्डा गांव स्थित हनुमान मंदिर के निकट हीरो स्पेलेन्डर बाइक संख्याबीआर 09वी -7580 पर सवार दो युवक को संदेह के आधार पर रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन बाइक सवार दोनों युवकों ने पुलिस को देख कर अजीब तरह की एक्टीविटी करने लगे. उन्हे रोककर सघन तलाशी ली गई. जिसमें बाइक सवार युवक से एक लोडेड देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.
दोनो युवक समस्तीपुर अंतर्गत रोसड़ा थाना क्षेत्र के खैरा दरगाह गांव निवासी बाबू प्रसाद महतो का पुत्र अमरजीत कुमार एवं राम उचित महतो का पुत्र अमरेश कुमार हैं. गिरफ्तार दोनों युवकों को थाना लाया गया.
Comments are closed.