सीवान : 18 वर्षों बाद बंद पड़े सहकारी सूता मिल में हुआ स्वतंत्रता दिवस का झंडोत्तोलन
ए एन भोलू
सीवान में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर सहकारी सुता मिल में 18 वर्षो के बाद कर्मचारी यूनियन के द्वारा मिल कैम्पस में झंडोत्तोलन किया गया.
बता दें कि ये कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रिंस उपाध्यया ने सहकारी सूट मिल के कैम्पस में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर कर्मचारी यूनियन के कार्यालय सचिव ने संबोधन किया. उन्होंने कहा कि 18 वर्षो बाद मिल में झंडा फहराया गया मुझे काफी खुशी हो रही है. वहीं अध्यक्ष प्रिंस उपाध्याय ने कहा कि आज हमलोग बंद में स्वतंत्रता दिवस का झंडा फहरा रहे है. उन्होंने कहा कि अगर मिल चालू होता और झंडा फहराते तो इसका अलग एक अनुभूति महसूस हो रही है.
इस अवसर पर मिल कैम्पस में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्र गीत गाया गया. इस मौके पर सीवान सहकारी सुता मिल कर्मचारी यूनियन के सचिव लाल मोहम्मद, संजय चौधरी, राजेश्वर प्रसाद, लालबाबू यादव, आशा देवी, राम बाबू, पौरुष कुमार, निहारिका कुमारी, समृद्धि कुमारी, संस्कृति कुमारी, कल्याणी कुमारी, आयुष कुमार, नितिन कुमार, नितेश कुमार लोग शामिल हुए.
Comments are closed.