Abhi Bharat

बेगूसराय : दूसरी सोमवारी को हरिगिरीधाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

नूर आलम

बेगूसराय में मिथिलांचल के मिनी देवघर के नाम से प्रसिद्ध शिव नगरी बाबा हरिगिरी धाम गढ़पुरा में एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले के दूसरी सोमवारी को शिवभक्त श्रद्धालुओं की जन सैलाब उमड़ पड़ा.

बता दें कि गढ़पुरा से जुड़ने वाले सभी रास्ते बोल बम बोल बम की जय कारे से गूंज रहा था. 12 बजे से ही बोल बम एवं डाक बम का लाइन में लगना आरंभ हो गया था. हरिगिरी धाम गढ़पुरा में बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, दरभंगा, सहरसा समेत कई जिले के लोग बाबा के दरबार में अपना हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. बढ़ते भीड़ को देखते हुए प्रशासन के द्वारा गढ़पुरा चौक, भंसी मोड़ एवं गढ़पुरा बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास पुलिस बैरीकेटिंग की व्यवस्था की. इसके बावजूद भी गढ़पुरा बाजार हमें ट्रैफिक दिन भर भरा नजर आया.

मेला के सफल संचालन के लिए एसडीओ सुधीर कुमार, डीएसपी वंदना कुमारी, गढ़पुरा बीडीओ संजीत कुमार, सीओ प्रेम कुमार शर्मा, गढ़पुरा थानाध्यक्ष रुबिकान्त कच्छप, नावकोठी थानाध्यक्ष शशि कुमार तत्पर दिखे.  वहीं इस मेले में गढ़पुरा, बखरी एवं नावकोठी प्रखंड के कई कर्मियों एवं अधिकारियों को मेला ड्यूटी में लगाया गया था.

You might also like

Comments are closed.