छपरा : दरियापुर में जन अधिकार पार्टी द्वारा प्रतिकार सभा सह जन अदालत आयोजित
धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी
छपरा के दरियापुर थाना क्षेत्र के मृत पेट्रोल पम्पकर्मी जलेश्वर के परिजनों एवं निर्दोष लोगों पर पुलिस द्वारा की गयी बर्बरता व फायरिंग का हिसाब करूँगा. मेरा जन्म ही गरीबो के शोषक एवम भ्रष्टाचारियों का अंत करने के लिए ही हुआ है. उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय में आयोजित प्रतिकार सभा सह जन अदालत को सम्बोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने कही.
उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा बिहार के मुख्य सचिव व डीजी से बात की गयी. जिसके बाद उन लोगो ने इस मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद भी अगर कार्रवाई नही हुई तो इनके सजा का निर्धारण जनता की अदालत में किया जाएगा. पप्पू यादव ने कहा कि जिसकी हत्या हुई उसी की माँ बहनों को प्रताड़ित करने के साथ ही निर्दोष लोगों को केस में भी फंसा दिया गया. जो काफी निंदनीय कार्य है. उन्होंने स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय पर निशाना साधते हुए कहा की जिस के गृह पंचायत में पुलिस बर्बरता की उसे कोई परवाह ही नही है. ऐसे में किसी जनप्रतिनिधि से क्या उम्मीद की जा सकती है. इतना ही नही उन्होंने यह भी कहा की जिसकी पहचान कभी दरोगा बाबू से होती थी. आज वही अपनी पहचान के लिए वैसे व्यक्ति से सम्बन्ध जोड़ते है।जिसे जनता नकार चुकी है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियो पर भी जमकर भड़ास निकली. कार्यक्रम के अंत में सांसद ने निजी कोष से मृत पम्पकर्मी का घर बनाने के साथ साथ उसकी प्रतिमा स्थापित करने की भी घोषणा की. सांसद पप्पू यादव ने भ्रष्टाचार एवम् पुलिस प्रशासन के खिलाफ करीब 15 मिनट तक मंच से नारेबाजी भी की. जिसमें उपस्थित विशाल जन समूह ने भी मजबूती से उनका साथ दिया.
सभा को चन्द्रदेव सिंह एजाज अहमद, प्रेमचंद सिंह, राघवेंद्र सिंह, ब्लाक अहमद, राजकिशोर प्रसाद यादव, कुमार अशोक आदि ने भी सम्बोधित किया.
Comments are closed.