बेगूसराय : विभिन्न जगहों से 316 बोतल अंग्रजी व पांच लीटर महुआ शराब बरामद, चार गिरफ्तार
नूर आलम
बेगूसराय के नावकोठी पुलिस ने महेशवाड़ा से लावारिश हालत में प्लास्टिक की बोरी में बंद विदेशी शराब बरामद किया है.
नावकोठी थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के सूचना पर उक्त गांव के शिव मंदिर से पूरब बिक्री के उद्देशय से शराब माफियाओं के द्वारा मकई के ठठेरा में छिपा कर रखा गया था. उसके बगल में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खेलने के क्रम मे बॉल ठठेरा में चला गया. बच्चे जब उसे ढूढ़ते हुए ठठेरा में गेंद तलाशने लगे तो उसमे छिपाकर रखे हरियाणा निर्मित 273 बोतल शराब 180 मिली का पता चला. इसकी सूचना नावकोठी थाना को मिलते ही दल बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर शराब को कब्जे में लेकर संभावित दोषियों की तलाश मे जुट गये.
वहीं दूसरी ओर नीरज सिंह के पुत्र मुकेश कुमार को 1.5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सिंघौल ओपी क्षेत्र के बागबारा गांव में बुधवार को पुलिस ने अशोक सिंह के घर पर छापेमारी कर एक बोरा में 43 बोतल शराब बरामद किया. साथ ही अशोक सिंह के पुत्र अविनाश कुमार को गिरफ्तार लिया. उक्त कार्रवाई उत्पाद विभाग ने की. वहीं दूसरी तरफ सिंघौल चौक से 5 लीटर महुआ शराब के साथ दो महिला को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला की पहचान स्थानीय सीता देवी व निर्मला देवी के रूप में की गई.
Comments are closed.