Abhi Bharat

दुमका में तीन दिवसीय सुपेंद्र प्रसाद शतरंज टूर्नामेंट संपन्न

दुमका में तीन दिवसीय सुपेन्द्र प्रसाद जिला स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट का जरमुंडी के डाकबंगला स्थित नवनिर्मित विवाह भवन में सोमवार को समापन हो गया.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने तमाम खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए जरमुंडी जैसे खेलकूद के मामले में पिछड़े इलाके में इस प्रकार के आयोजन को बेहद महत्वपूर्ण बताया तथा आशा व्यक्त की कि आने वाले दिनों में यहां के खिलाडी भी जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाएंगे. वहीं खिलाड़ियों को नगर पंचायत की अध्यक्षा पूनम देवी, देवघर के पूर्व उप महापौर संजयानंद झा, जिला खेलकूद के सचिव उमाशंकर चौबे, राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय संयोजक श्याम किशोर सिंह गांधी ने भी अपने संबोधनों के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी. स्वागत संबोधन आयोजन समिति के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे, धन्यवाद ज्ञापन डा सपन पत्रलेख तथा मंच संचालन खेलकूद संघ के प्रवक्ता मदन कुमार ने किया.

पुरुष वर्ग में अमित कुमार शर्मा 6.5 अंक लेकर अब्बल रहे. 6 अंकों के साथ घनश्याम प्रसाद साह, दूसरे 5.5 अंक के साथ मनोज कुमार शर्मा, तीसरे 5 अंकों के साथ राजेश कुमार मिश्रा, संजय मरांडी, मुकेश कुमार तथा सुमन शर्मा क्रमशः चौथे, पांचवें, छठे एवं सातवें स्थान रहे. 4.5 अंक के साथ मिट्ठू पांडे, सन्नी झा तथा अंशु पुनीत बास्की क्रमशः आठवें से दसवें स्थान पर रहे. वहीं महिला वर्ग में प्रियंका कुमारी 5 अंक लेकर पहले, 4 अंकों के साथ आकृति श्रेया, सुनीता मरांडी, नेहा कुमारी तथा पूजा कुमारी क्रमशः दूसरे से पांचवें स्थान पर रहीं.

पुरुष स्वर्ग के विजेता खिलाडी को 5000 का नकद पुरस्कार दिया गया.दूसरे स्थान पर रहने वाले को 3000, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 2000 तथा चौथे और पांचवे को 1000 तथा छठे से दसवें स्थान पर रहने वाले को 500-500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. महिला वर्ग में विजेता खिलाडी को 3000 दूसरे स्थान पर आने वाली को 2000 तीसरे स्थान को 1000 तथा चौथ और पांचवे में स्थान को 500 दिया गया. नगर पंचायत की अध्यक्षा पूनम कुमारी ने कस्तूरबा की बच्चियों को 1000 तथा श्याम किशोर सिंह गाँधी ने दोनों वर्ग के विजेताओं को 500-500 नकद दिये. मौके पर वार्ड पार्षद वीरेंद्र कुमार गन, सुबोध पाल, संगीता देवी, निमाय बाउरी, श्वेता मिश्रा, स्वरुप सिंहा, पवन कुमार, शिक्षक नंदकिशोर झा तथा अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.