Abhi Bharat

सीवान : मैरवा में बोतल बंद पानी पीने से दो की मौत, छः लोग बीमार

पीयूष कुमार

सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के मिसकरहीं में बोतलबंद पानी पीने से एक ही परिवार के आठ लोग बीमार हो गए थे. इन बीमार लोगों में दो की मौत हो गई है. मृतकों में 60 वर्षीय इस्राफिल अंसारी तथा उनकी पत्नी अकबरी खातून हैं. जबकि 30 वर्षीय पुत्र जूनैद अंसारी, 23 वर्षीय पुत्र अरमान अंसारी, 32 वर्षीय नईमा खातून तथा रिश्ते में आए 12 वर्षीय समीर, 10 वर्षीय मन्नत तथा आठ वर्षीय साहिल बीमार हैं. इसमें नईमा खातून तथा अरमान की हालत गंभीर है.

मैरवा के मिसकरहीं में पिछले चार दिनों से बोतलबंद पानी पीने से एक ही परिवार के आठ लोग बीमार हो गए थे. तथा डायरिया से ग्रसित हो गए थे. मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि रमजान के दौरान शुद्ध पानी पीने के लिए परिजनों अपने घर के पड़ोस के लालगंज में चलने वाले एक पानी की कंपनी का पानी लेना शुरू किया था. लेकिन पिछले चार दिनों में पानी पीने के कारण एक एक करके आठ लोग डायरिया की चपेट में आ गए.

 

शुक्रवार की सुबह अकबरी खातून के डायरिया से ग्रसित होने के बाद उनको इलाज कराने आया युवक भी चिकित्सालय में उल्टी आदि करते हुए गिर पड़ा. उसका भी चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया.

You might also like

Comments are closed.