रामगढ़ : जिले के मांडू प्रखंड में मनरेगा में हुआ जम कर घोटाला, सोशल ऑडिट टीम की जांच में मामला उजागर
खालिद अनवर
रामगढ़ में केंद्र सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजना मनरेगा में मांडू क्षेत्र में जमकर घोटाले की बात उस वक्त सामने आई जब सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों ने जांच किया. जांच में पता चला कि ऐसे दर्जनों मुर्गी शेड व बकरी शेड में मनरेगा अभिनियम का उलंघन किया गया है.
बता दें कि योजना में राशि की निकासी कर लेने के बावजूद कार्य अधूरा है. जबकि सोशल ऑडिट की टीम ने मांडू प्रखंड के कुजू दक्षिणी में जांच किया तो सबसे ज्यादा अनियमिता शामने आई है. ऑडिट टीम ने बताया कि हम लोग जब क्षेत्र में मनरेगा के द्वारा किये जा रहे कार्यों को जांच करने के लिए गया तो तो पाया के रवि महतो की जमीन पर कूप निर्माण, अली खान के जमीन पर गाय शेड, असगर अली के जमीन पर बकरी शेड, बसंती देवी के जमीन पर बकरी शेड, बीरबल मांझी की ज़मीन पर डोभा, निर्माण, एहसान मंजर की ज़मीन पर मुर्गी शेड निर्माण, उपरुक्त सभी योजनाओ के अभिलेख में कर्मचारी प्रतिवेदन काम में आने वाले मजदूरों की सूची, एकरारनामा, निगरानी समितियों की सूची नहीं लगाया गया है, जो मनरेगा अधिनियम का उलंघन है. इसके अलावे करण कुमार की ज़मीन पर मुर्गी शेड निर्माण में 2016 में ही रुपये का भुगतान हो गया है और धरातल में सिर्फ बुनियाद का खुदाई हुआ है. जिसका खर्च 320 रुपये ही बनता है, दूसरा बसंती देवी के ज़मीन पर बकरी शेड निर्माण में मजदूरी भुगतान 2016 में तथा रूपये व सामग्री की राशि 41432 रुपये की निकासी पिछले 10/11/2017 को कर लिया गया है.
वहीं छ: माह बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया है. हमलोग ने सारा रिपोर्ट तैयार कर लिया है. अब आगे की कार्रवाई के लिए प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में जिम्मेदारी तय करने के लिए समर्पित कर दिया गया है. प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई होगी, जिसमें मनरेगा के क्रियान्वयन में बरती गई अनियमितता, लापरवाही व सरकारी राशि के गबन में शामिल कर्मियो व पंचायत प्रतिनिधि पर जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी.
Comments are closed.