Abhi Bharat

बेगूसराय : दरिंदों ने भाई को बचाने गई बहन के शरीर में कील ठोका

नूर आलम

बेगूसराय के छौड़ाही प्रखंड के ऐजनी गांव में अवैध कब्जा हटाने के लिए सीओ को आवेदन देना एक परिवार को महंगा पड़ गया. अतिक्रमणकारियों ने सुबह घर पर चढ़कर तोडफोड़ की. चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया और भाई को बचाने गई बहन के शरीर में कील ठोक दी.

घटना के संबंध में गंभीर रूप से घायल ऐजनी निवासी शहनवाज बेगम ने बताया कि पड़ोसी मो जाहिद के साथ जमीन के अवैध कब्जे को ले मेरे भाई का विवाद चल रहा है। हमारे पास जमीन के कागजात हैं. फिर भी वह कब्जा नहीं हटा रहे. सीओ को आवेदन देकर शिकायत की गई थी। सीओ ने नोटिस जारी कर सभी को अपना पक्ष रखने एवं अमीन से नापी करवा कर अंतिम फैसला देने की बात कह पांच जून को अंचल कार्यालय में बुलाया था, पर कोई फैसला नहीं हो सका. बुधवार की सुबह गांव के मो अजमत पिता शौकत अली, मो जाहिद, शाहिद, राजा सभी ग्राम ऐजनी स्थित घर पर आए और गाली-गलौज करने लगे. भाई मो इस्लाम ने जब विरोध किया तो अजमत के कहने पर सभी ने रॉड, लाठी, डंडा, हसुआ आदि से ताबड़तोड़ प्रहार कर भाई को अधमरा कर दिया.

जब मां नाजिया खातून एवं भाभी नजमा उन्हें बचाने गए तो आरोपितों ने हमारे शरीर में कील ठोक दी. सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया.आरोपितों ने मकान में भी जमकर तोडफोड़ की एवं कई सामान उठा ले गए. बेरहमी से पिटाई के कारण सभी बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी खोदावंदपुर पहुंचाया. जहां दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पीएचसी में इलाज के दौरान ही एसडीएम मंझौल ने घायलों का बयान लिया. उन्होंने थाने में आवेदन देने एवं मामले में सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

You might also like

Comments are closed.