आरा : भूमि विवाद में गोलीबारी, एक की मौत
बबलू कुमार सिंह
भोजपुर में रविवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट और फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना बिहियां थाना क्षेत्र के साहेब टोला की है.
मिली जानकारी के मुताबिक बिहियां के साहेब टोला निवासी छोटक कुशवाहा और पास के ही गांव आनर निवासी पप्पू सिंह के बीच लंबे समय से साहेब टोला की एक बीघे की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. जमीन के मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हो चुका था. रविवार की दोपहर जैसे ही विवादित जमीन पर छोटक कुशवाहा और उसके लोग बाउंड्री कर रहे थे तभी कुछ लोग आए और गोली चलानी शुरू कर दी. अंधाधुंध फायरिंग में एक गोली जाकर छोटक कुशवाहा को लगी जिसके बाद उसके परिजन उसे लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हालांकि इस गोलीबारी में कौन लोग थे और किसने गोली चलाई इसकी पुष्टि अबतक नही हो पाई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बिहियां थाने की पुलिस पहुंच छानबीन में जुट गई है. फिलहाल घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए बिहियां थाने की पुलिस कैम्प कर रही है.वहीं पुलिस हमलावरों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी में भी लगी है.
Comments are closed.