Abhi Bharat

सीवान में डीएम ने की अंचलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, तीन दिनों के अंदर SOF तैयार कर भेजने का दिया निर्देश

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने गुरुवार को अंचलाधिकारियों की बैठक की. समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में जिले के सभी अंचलो के अंचलाधिकारियों ने शिरकत की. बैठक में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने अभियान-बसेरा, दखल-दहानी, अतिक्रमण, लगान वसूली, राजस्व, वाद-परिवाद आदि विषयों की गहन समीक्षा की.
डीएम ने अभियान-बसेरा अंतर्गत चिन्हित वास भूमि विहीन परिवार के सर्वेक्षण कराने और उसके उपरांत उन्हें यथा शीघ्र पर्चा उपलव्ध कराने का निदेश दिया. वहीं दखल-दहानी मामले में उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को इस आशय का प्रमाण पत्र देने का निदेश दिया कि सभी पर्चा धारक को दखल दिला दी गयी है.
जबकि अतिक्रमण हटाने और लगान वसूली में डीएम ने सभो को तत्परता लाने का निदेश दिया. डीएम ने कहा कि वैसे बकायेदार जिनके पास ज्यादा बकाया है उनकी सूची बनाकर उन्हें नोटिस भेजा जाए और उनसे बकाये वसूली को सुनिश्चित किया जाए. वहीं दोनों भूमि सुधार उप समाहर्ता को सी डब्ल्यू जे सी  और तथा एम जे सी न्यायिक मामलों में समीक्षा करने को कहा. साथ ही उन्होंने तीन दिनों के अंदर सभी को एस ओ एफ तैयार कर भेजे जाने का निर्देश दिया. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी एसबी मीना भी मौजूद रहें. उक्त बैठक की जानकारी सीवान जिला सुचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने दी.

 

You might also like

Comments are closed.