सीवान : आरक्षण की मांग को लेकर कुशवाहा अधिकार आंदोलन समिति ने मार्च निकाल किया प्रदर्शन, रेलवे स्टेशन पर मचाया हंगामा
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को कुशवाहा अधिकार आंदोलन समिति के बैनर तले कुशवाहा समाज के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. कुशवाहा समाज को आरक्षण की श्रेणी में रखने की मांग को लेकर रवि कुशवाहा के नेतृत्व में कुशवाहा आंदोलन समिति के सदस्यों ने पूरे शहर भर में मार्च किया वहीं रेलवे जंक्शन पर जाकर करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया.
बता दें कि कुशवाहा समाज को सरकार से मुआवजा व अन्य सरकारी सुविधाओं के साथ साथ आरक्षण देने की मांग को लेकर रविवार को कुशवाहा अधिकार आंदोलन समिति के सदस्यों ने हाथों में पीला झंडा और बैनर लेकर सैकड़ो की संख्या में शहर में मार्च निकाल प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से संबंधित नारेबाजी की. वहीं शहर भर में मार्च करने के बाद वे सीवान रेलवे जंक्शन चले गए. जहां स्टेशन और प्लेटफार्मो पर खूब हुल्लड़बाजी और नारेबाजी की. उनके इस प्रदर्शन से स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के साथ साथ पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने जब सख्ती बरतना शुरू किया तब जाकर लोगों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया और स्टेशन से बाहर निकले.
इस दौरान आरपीएफ ने प्रदर्शनकारियों की एक दर्जन से अधिक बाइक और गाड़ियों को जब्त कर लिया. वहीं स्टेशन पर हंगामा और हुल्लड़बाजी के आरोप में 50 नामजद सहित सैकड़ों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
Comments are closed.