सीवान : नि:शक्त बच्चों के अभिभावकों को ट्रेनिंग
चमन श्रीवास्तव
सीवान के जीरादेई में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना के सौजन्य से समावेशी शिक्षा प्रभाग के अंतर्गत गंभीर व अति-गंभीर नि:शक्ता से प्रभावित बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों को मध्य विद्यालय अकोल्ही परिसर में बुधवार को एकदिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. बीईओ शमसी अहमद खां के निर्देशन में कार्यशाला की अध्यक्षता संकुल समन्वयक मनोज कुमार सिंह ने की.
मास्टर ट्रेनर के रूप में कुमारी सीमा व अशोक कुमार सिंह सकरात्मक भूमिका में दिखें. प्रशिक्षण मे मुख्यत: विकलांगता के प्रकार व पहचान, स्वास्थ्य संबंधी देखरेख, भोजन में पोषक तत्वों की उपलब्धता, सामान्य बच्चों के समकक्ष एकरूपता, डे केयर सेंटर की उपयोगिता व नि:शक्त बच्चों के विकास में अभिभावकों की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई. साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली सभी कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित अमृत वचन को अभिभावकों के समक्ष परोसा गया.
प्रतिस्पर्धा के दौर में नि:शक्तों के लिए व्यवहारिकता, प्रासंगिकता व भविष्य की अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए बिंदुवार समीक्षात्मक मंथन किया गया. प्रशिक्षण के सकारात्मक परिणाम से अभिभावक काफी संतुष्ट दिखें. मौके पर जीरादेई सीआरसीसी जुनेद अली मौजूद रहें.
Comments are closed.