सीवान : यूपी के कासगंज में अभाविप कार्यकर्त्ताओं की हत्या पर अभाविप ने निकाला कैंडिल मार्च
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को गत 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान एक अभाविप कार्यकर्त्ता की हुयी निर्मम हत्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने कैंडिल मार्च निकाल मृत कार्यकर्त्ता को श्रद्धांजलि दी. वहीं अभाविप कार्यकर्त्ताओं ने इस हत्या की निंदा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग भी की.
कैंडिल मार्च के सम्बन्ध में अभाविप कार्यकर्त्ताओं ने बताया कि 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कासगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा था. जब तिरंगा यात्रा एक मुहल्ले से हो कर गुजर रहा था, तब वहां दो गुटों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ. जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अभिषेक गुप्ता उर्फ़ चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वहीं अगले दिन घटना में घायल एक अन्य अभाविप कार्यकर्त्ता राहुल उपाध्याय का भी अस्पताल मे मौत हो गयी. जिस कारण रविवार की शाम सीवान इकाई द्वारा उन दो वीरो को जो राष्ट्रध्वज के लिये अपनी जान गवा दिये इनके लिये श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.
अभाविप जिला संयोजक राहुल चौरसिया की अध्यक्षता में हुए इस कैंडिल मार्च में नगर मंत्री रोहित कुमार, विभाग संयोजक मनोज गुप्ता, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पवन जी, प्रदीप जी, रोहित सिंह परमार, विशाल सिंह, सुजीत कुमार, रवि कुमार, नीरज कुमार, रंजीत कुमार, सोनू यादव, संदीप यादव, लकी कुमारी, नेहा कुमारी, ओमकार कुमार, डीएवी कॉलेज मंत्री संदीप यादव, विनोद, नीरज सिंह, नीरज यादव, अनीश श्रीवास्तव, प्रेम कुमार, गोलू यादव, निर्भय कुमार, अतुल सिंह व निखिल यादव आदि दर्जनों अभाविप कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.